
बिलासपुर / सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास में गुरुवार रात एक खौफनाक वारदात सामने आई, जब तीन सगी बहनों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। यह हमला डी-3 ब्लॉक में उस वक्त हुआ जब अचानक इलाके की बिजली चली गई थी। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी अमन पटेल ने उर्मिला, प्रमिला और सरिता श्रीवास पर टांगी से वार कर दिया।
हमले में उर्मिला के गले पर गहरी चोट आई है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी दोनों बहनों को भी गंभीर चोटें आई हैं। तीनों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बहनें मूल रूप से मोंगर की रहने वाली हैं और बिलासपुर के बहतराई स्थित अटल आवास में किराए पर रहकर रजाई-गद्दे की दुकान में काम करती थीं।
घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पूछताछ के आधार पर आरोपी अमन पटेल को कोरबा से गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि हमला किन कारणों से किया गया। इस सनसनीखेज घटना के बाद अटल आवास परिसर में दहशत का माहौल है।