
Bilaspur crime स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट के 12 घंटों के भीतर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोलू उर्फ विकास दास मानिकपुरी पिता स्व. कमलदास मानिकपुरी उम्र 20 वर्ष निवासी अटल आवास सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

बिलासपुर /प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक लड़की स्कूल जा रही थी तभी मोहल्ले के भोलू मानिकपुरी अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे जिसे उसकी लड़की मना की तो सभी अश्लील गाली गलौच कर हाथ बांह पकड़कर गाली गलौच मारपीट किये हैं, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये, जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया जिनके द्वारा घेराबंदी कर आरोपी भोलू उर्फ विकास दास मानिकपुरी को अशोक नगर अटल आवास में पकड़ा गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया, जिससे आरोपी भोलू उर्फ विकासदास मानिकपुरी को आज दिनांक 04.07.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।