
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / थाना सरकंडा पुलिस ने एक बड़े जमीन फर्जीवाड़ा मामले का खुलासा करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पैतृक भूमि की धोखाधड़ी से बिक्री करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रार्थी प्रकाश दुबे ने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम खमतराई स्थित उनके पिता की पैतृक भूमि को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अनुज मिश्रा नामक व्यक्ति को बेच दिया गया है। आरोपियों ने मृतक पिता भैयालाल दुबे के स्थान पर एक छद्म व्यक्ति भैयालाल सूर्यवंशी को खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राजनेश सिंह के निर्देश पर सीएसपी सिद्धार्थ बघेल एवं थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जांच में आरोपियों के नाम अनुज मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा, राहुल पटवा, दीपक साहू, मंगलदास पंडो और राम गोविंद पटवा सामने आए।
प्रियांशु मिश्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने महामाया साइबर कैफे, राजेन्द्र नगर के संचालक दीपक कुमार साहू को गिरफ्तार किया, जो फर्जी आधारकार्ड बनाकर पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था। उसके पास से फर्जी आधारकार्ड, कंप्यूटर सेट, कलर प्रिंटर आदि सबूत जब्त किए गए हैं।
सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की धोखाधड़ी में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।