
माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में अचानक दौरे पर आए जिसमें विश्वविद्यालय में मा. राज्यपाल महोदय स्वागत में खड़े अधिकारियों से मिले बिना सीधे उपस्थित छात्र छात्राओं से मिलने चले गए, जिसमें वहां उपस्थित छात्र छात्राओं ने वहां शिकायतों की झड़ी लगा दी, बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती प्रक्रियाओं में की गड़बड़ियों, पढ़ाई की दयनीय स्थिति, कुलपति प्रो वाजपेई के मनमाने रवैए, वित्तीय शक्तियों का दुरुपयोग, खराब निर्माण कार्य होने की बात कही, एलुमनी एसोसिएशन सचिव सूरज सिंह राजपूत ने विश्वविद्यालय प्रशासन के दिखावे के कार्य करने और तानाशाही रवैए की शिकायत करदी, महामहिम राज्यपाल श्री रामेन डेका ने कार्यवाही करने का पूर्ण भरोसा दिया, समीक्षा बैठक के दौरान कुलपति प्रो वाजपेई एवं प्रभारी कुलसचिव शैलेंद्र दुबे को लंबी शिकायतें होने पर फटकार लगती रही,,
कुलसचिव कक्ष को इतना आलीशान बनाने, संसाधनों के दुरुपयोग करने और कुलपति द्वारा फोटो बाजी करने को लेकर भी डांट लगी।