
पूर्व एल्डरमेंन श्याम लालचंदानी के ऊपर 2024 में लगे आरोप झूठे पाए गए उच्च न्यायालय ने FIR की खारीज
बिलासपुर<पुरा मामला बिलासपुर न्यायधानी का है हम आपको बता दे पुर्व एल्डरमेन श्याम लालचंदानी के खिलाफ साजिश रचकर शकुन्तला बजाज ने अपने पुत्र सुमीत बजाज संदीप बजाज एवं

भतीजे सौरभ बजाज एवं अपने देवर ओमप्रकाश बजाज उर्फ कालु के द्वारा साजिश रचकर अपने दुकान में काम करने वाले वर्कर से जुठी गवाही दिलाकर पुर्व एल्डरमेन श्याम लालचांदनी धीरज
चंदवानी रानी चंदवानी लक्ष्मी बजाज खिलाफ मिलीभगत कर के झुठी एफ आई आर दर्ज करवाई थी जिसका मामला उच्च न्यायालय में चल रहा था दिनांक 09/07/2025 को माननीय उच्च न्यायलय द्वारा जुठी एफ आई आर होने पर एफ आई आर को रद्द करने का दिया आदेश दिया
साजिश कर्ताओं को उच्च न्यायालय ने लगाई कड़ी फटकार अब आगे विधिक कार्यवाही होगी साजिश कर्ताओं पर