
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / तिफरा बाजार चौक निवासी विकलांग संतोष कुमार ने बैटरी चालित ट्राईसाइकिल न मिलने की शिकायत को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि वह पिछले 3-4 वर्षों से शासन-प्रशासन से बैटरी ट्राईसाइकिल की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें यह सुविधा नहीं मिल पाई है।
संतोष कुमार ने बताया कि विकलांग होने के बावजूद वह आज भी साधारण ट्राईसाइकिल से ही सफर करने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें दैनिक जीवन की गतिविधियों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार आवेदन दिया, मगर विभाग द्वारा यह कहकर आवेदन खारिज कर दिया गया कि विकलांग सूची में उनका नाम नहीं है।

उन्होंने विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है, जबकि केंद्र व राज्य सरकार दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल प्रदान करने की योजना चला रही है। लगातार प्रयासों और अधिकारियों से पूछताछ के बाद भी स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
कलेक्टरसंजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संतोष कुमार को जल्द ही बैटरी ट्राईसाइकिल दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित के आवेदन की जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाए।