
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / मल्हार – डिजिटल तकनीक ने जहां एक ओर सुविधाएं बढ़ाई हैं, वहीं दूसरी ओर इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं। मल्हार क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए डिजिटल बिजली मीटर मुसीबत का सबब बन गया है। गांव के अधिकांश घरों में लगाए गए डिजिटल मीटर से बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले जहां हर माह बिजली बिल 300 से 500 रुपये तक आता था, वहीं अब यह राशि बढ़कर 5 हजार से 8 हजार रुपये तक पहुंच गई है। इतनी भारी भरकम राशि चुकाना ग्रामीण परिवारों के लिए मुश्किल हो गया है। उनका आरोप है कि डिजिटल मीटर तेज़ी से यूनिट गिनता है और वास्तविक खपत से कहीं अधिक बिल भेजे जा रहे हैं।

इस गंभीर समस्या को लेकर दर्जनों ग्रामीण आज जनदर्शन में पहुंचे और कलेक्टर से शिकायत कर डिजिटल मीटर हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने मांग की कि पुराने मीटर या एकल बत्ती योजना को फिर से लागू किया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
जनदर्शन में अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस बढ़ती बिजली बिल की समस्या का समाधान कर पाता है।