
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / लिंगियाडीह क्षेत्र में एक बार फिर से रोड चौड़ीकरण और अटल आवास योजना के नाम पर नगर निगम द्वारा दस्तावेजी सर्वे शुरू होने से लोगों की नींद और चैन उड़ गई है। वार्ड नंबर 50 के नागरिकों का आरोप है कि निगम के कर्मचारी, पार्षद जय वाधवानी के कहने पर आधार, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लेकर घर-घर सर्वे कर रहे हैं, लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही।

पार्षद दे रहे हैं एक दूसरे को तानाशाही
जय वाधवानी पार्षद 50
दिलीप पाटिल पार्षद 52
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उन्हें बेघर करने की कोशिश हुई थी। अब फिर से बिना पूर्व सूचना के सर्वे शुरू कर दिया गया है, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। मोहल्ले वालों ने जब कारण पूछा तो बताया गया कि उन्हें अटल आवास दिया जाएगा। इस पर लोगों ने नाराजगी जताई और कहा कि वे 40-45 वर्षों से अपने स्थान पर रह रहे हैं और कहीं नहीं जाना चाहते।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पट्टा और आवास दिलाने का वादा करके वोट लिया गया था, लेकिन न वादा पूरा हुआ और अब जबरन उजाड़ने की तैयारी की जा रही है। लोगों ने हाईकोर्ट, शासन-प्रशासन और निगम से न्याय की गुहार एवं अपील की है। वार्डवासियों का साफ कहना है कि वे जहां हैं, वहीं रहना चाहते हैं। अटल आवास उनके लिए विकल्प नहीं है। वे डर और तनाव में हैं कि कहीं फिर से उनके आशियाने तोड़ न दिए जाएं।