
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर । चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइंस इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब डोलोमाइट खदान के पास एक युवक का सिरकुचला शव बरामद हुआ। खदान क्षेत्र में काम करने गए मजदूरों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। युवक का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ है, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। शव के पास कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। पुलिस का शक है कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है, या फिर खदान क्षेत्र में ही उसकी हत्या की गई है। सभी कोणों से जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, वहीं आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। चकरभाठा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।