
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / बहतराई भूकंप क्षेत्र के निवासी रामदयाल पटेल, जो कि एक असहाय नागरिक हैं, उन्हें नगर पालिका निगम बिलासपुर द्वारा आवंटित आवास H-06 को रिक्त करने का आदेश अपर आयुक्त के माध्यम से प्राप्त हुआ। आदेश में उल्लेख किया गया था कि उक्त आवास का वास्तविक उपयोग नहीं किया जा रहा है। इस स्थिति में रामदयाल पटेल के सामने रहने का कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था, जिससे वे बेहद परेशान और चिंतित हो गए थे।
रामदयाल पटेल ने बताया कि वे वर्षों से उक्त आवास में निवास कर रहे हैं और उनके पास न तो स्थायी आमदनी का कोई स्रोत है और न ही कोई अन्य आश्रय स्थल। मकान खाली करने के निर्देश के बाद वे खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने की स्थिति में पहुँच गए थे।

ऐसे कठिन समय में नगर पालिका निगम की जनप्रतिनिधि वर्षा साहू ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इमलीभाठा अटल आवास योजना के अंतर्गत रामदयाल पटेल को एक नया स्थायी आवास स्वीकृत कराया। इस फैसले ने रामदयाल के जीवन में नई उम्मीद की किरण जगा दी है।
रामदयाल पटेल ने शासन और प्रशासन के इस सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके जीवन की सबसे बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि अटल आवास योजना जैसे प्रयास गरीबों के जीवन में स्थायित्व और सम्मान देने का कार्य कर रहे हैं। अब उन्हें न केवल सिर पर छत मिली है, बल्कि आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने की प्रेरणा भी मिली है।
नगर निगम की यह पहल समाज के जरूरतमंद वर्गों के प्रति उसकी संवेदनशीलता को दर्शाती है। रामदयाल जैसे असहाय नागरिकों को यदि इसी तरह शासन का साथ मिलता रहा, तो “हर गरीब को मकान” का सपना सच हो सकता है।