
Bilaspur news पालतू पशुओं को लावारिश छोड़ने वाले पर प्रहार
बिलासपुर /प्रार्थी किशोर सिंह नगर निगम प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी ने रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 15/07/25 को इन्हे सूचना मिली कि मनीष सिंह रवि रेंसिडेंसी के पास मोपका के द्वारा अपने पालतु पशु पर क्रुरता करते हुए उनके लिए चारा पानी एवं रहने की उचित स्थान का व्यवस्था न करते हुए ,बेसहारा खतरनाक स्थित मे सड़क पर छोड़ दिया जाता है जिससे पशुओं के जीवन को संकटाउत्पन्न हो रहा है तथा आने जाने वाले राहगीरो को भी लगातार एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। जिसकी सूचना की तस्दीक हेतु जोन कमीशनर महोदय के मौखिक आदेश पर अपनी टीम गजेन्द्र मिरी, मोहन यादव,निलेश गढेवाल, आलोक प्रधान,सत्यम कुर्रे काउ केचर टेक्टर लेकर दिनांक 15/07/25 के शाम 07 मोपका चौक तिराहा के पास पहुंचे जहां पर बीच सडक में करीबन 20,-25 पशु जिसमें गाय बछडे एवं बैल बैठे थे जिसके कान में लगे बिल्ले से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त पशु में से 08 नग पशु जिसमें 02 बैल 06 गाय मोपका निवासी मनीष सिंह के पशु थे उनके द्वारा अपने उक्त पालतु पशु पर क्रुरता करते हुए उसके लिए चारा पानी एवं रहने की उचित स्थान का व्यवस्था न करते हुए बेसहारा खतरनाक स्थिति में सडक पर छोड दिया गया था उक्त पशुओं के सडक पर बेसहारा एवं सिथति में सडक पर छोडनें के कारण पशुओं के जीवन को संकटा उत्पन्न हो रहा था तथा आने जाने वाले राहगीरों को भी लगातार का खतरा बना हुआ था मोपका निवासी मनीष सिंह के द्वारा अपने पालतु पशुओं को बेसहारा सिथति में छोड देने के कारण यातायात बाधित हो गया था जाम की स्थिति थति निर्मित हो गई थी , प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया , घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा पु से) को अवगत कराने पर आरोपी के विरुद्ध तत्काल अपराध पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किए जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन मेंआरोपी मनीष सिंह के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।