
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / स्मार्ट मीटर, बिजली दरों में बढ़ोतरी और अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को तिफरा स्थित सीएसपीडीसीएल मुख्यालय का घेराव किया। कार्यकर्ता हाथों में लालटेन लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे और वर्तमान भाजपा सरकार पर जनता की जेब पर डाका डालने का आरोप लगाया।
कांग्रेसजनों ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जहां बिजली हाफ की थी, वहीं मौजूदा सरकार लगातार बिजली महंगी कर रही है। हाल ही में विद्युत नियामक आयोग द्वारा दरों में वृद्धि के ऐलान ने जनता की परेशानी और बढ़ा दी है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से लोगों के बिजली बिल दुगने-तिगुने आ रहे हैं, जिससे आमजन परेशान हैं। ऊपर से अघोषित बिजली कटौती ने हालात बदतर कर दिए हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि कटौती बंद नहीं हुई और स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों पर रोक नहीं लगी, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने इस प्रदर्शन में भाग लिया और सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की।