
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में “बेजा कब्जा मुक्त बिलासपुर” अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई। तखतपुर अनुभाग के ग्राम घोरामार में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले 10 लोगों को चिन्हित कर बेदखल किया गया।
प्राप्त शिकायत के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तखतपुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार पंकज सिंह, राजस्व निरीक्षक बेलपान और हल्का पटवारी द्वारा जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि घोरामार गांव की शासकीय भूमि पर 10 लोगों ने अनधिकृत रूप से कब्जा कर रखा था। सभी के विरुद्ध तहसील न्यायालय में अतिक्रमण प्रकरण दर्ज किए गए और उनसे जवाब मांगा गया।

प्राप्त जवाबों की समीक्षा उपरांत यह सिद्ध हुआ कि संबंधित व्यक्तियों ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया है। इसके पश्चात उनके विरुद्ध बेदखली का आदेश पारित करते हुए 18 जुलाई को प्रातः 11 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
कार्रवाई के दौरान न केवल अतिक्रमण हटाया गया, बल्कि अन्य लोगों द्वारा भविष्य में कब्जा करने की मंशा से डाली गई मिट्टी को भी हटाकर भूमि को समतल किया गया। तहसीलदार पंकज सिंह ने ग्रामवासियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि शासकीय भूमि की सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों को भविष्य में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से दूर रहने की समझाइश दी।
इस कार्रवाई से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी है और यह प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि की सुरक्षा हेतु एक सशक्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।