
बिलासपुर / कोनी थाना क्षेत्र में अपराध की दुनिया में कुख्यात हो चुके अरिहंत मिश्रा उर्फ राजू, राजा, प्रांशु को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने आरोपी का पैदल जुलूस निकाला और फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया।
जानकारी के मुताबिक अरिहंत मिश्रा कोनी आईटीआई गेट के पास रहता है और उसके खिलाफ कोनी, कोतवाली, सिविल लाइन और सरकंडा थानों में कुल आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। रविवार देर शाम गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के सामने एक्टिवा से जा रहे अरिहंत ने एक बाइक सवार को ओवरटेक करने पर रोक लिया और खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए धमकी देने लगा। इस घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और उसे थाना प्रभारी तिवारी तक पहुंचा दिया।
वीडियो मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। टीआई तिवारी ने बताया कि इलाके में उसकी दहशत खत्म करने के लिए उसे पैदल जुलूस के रूप में घुमाया गया ताकि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। हाल ही में सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसे लूट के एक मामले में भी गिरफ्तार किया था।
पुलिस का कहना है कि आदतन अपराधियों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।