
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय रविवार को बिलासपुर स्थित सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित रजक युवा गाडगे सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे लाने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता धरमलाल कौशिक सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का समाज के लोगों ने पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रजक समाज के युवा मेहनती, प्रतिभाशाली और संस्कारी हैं। सरकार उन्हें हर संभव सहयोग देने को तैयार है। राज्य में कौशल विकास, स्वरोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
सम्मेलन में युवाओं को प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के विकास में युवाओं की अहम भूमिका होती है। सरकार की योजनाओं से जुड़कर युवा अपने भविष्य को मजबूत बना सकते हैं।

विपक्ष पर कसा तंज
कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगातार हार से विपक्ष बौखला गया है और बार-बार अपने विचार बदल रहा है। जो पहले सीबीआई जांच का विरोध करते थे, वही अब जांच की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे नेताओं पर भरोसा नहीं किया जा सकता जो समय के साथ अपने रंग बदलते हैं। सरकार पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है और समाज के हर वर्ग के विकास के लिए समर्पित है।
इस सम्मेलन का उद्देश्य रजक समाज के युवाओं को शिक्षित, सशक्त और स्वावलंबी बनाना था, ताकि वे समाज और प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकें।