
एयर गन पिस्टल के साथ नशे में धुत कार चालक पर की गई 185 एमव्ही एक्ट धारा 106 तहत कार्यवही

बिलासपुर पुलिस द्वारा पर रात में चौक चौराहो में चेकिंग पांईट लगाकर शहर में आने जाने वाले वाहनो को रोककर चेकिंग किया जा रहा था। महाराणा प्रताप चौक के पास चेकिंग के दौरान रायपुर

मार्ग से आ रही कार क्रमांक सीजी 10 बीयु 2504 XUV 700 काले रंग को रोककर चालक का ब्रेथएनालाईजर से चेक करने पर शराब पीकर वाहन चलाते पुलिस पाया एवं चालक को चेक करने पर कमर में एक पिस्टल एयरगन पाया गया जिसे धारा 106

बी.एन.एन.एस. के तहत जप्त किया गया हैं। शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के माननीय न्यायालय में पैश किया गया 10,000 रू का फाईन किया गया । एवं प्रतिबंधक कार्यवाही कि गई