
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur news / पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक सावन मास के इस पवित्र अवसर पर श्रद्धालुओं के साथ बाबा बैजनाथ धाम, बाबा वासुकिनाथ मंदिर, काली माता मंदिर और माँ कामाख्या देवी जी के दर्शन हेतु धार्मिक यात्रा पर आज रवाना होंगे। यात्रा रविवार को प्रातः 9:55 को साऊथ बिहार/13287 रेल से रवाना होंगे। इस धार्मिक यात्रा में श्री कौशिक बाबा बैद्यनाथ धाम के साथ वासुकिनाथ मंदिर और माँ कामाख्या देवी जी मंदिर के दर्शन हेतु चार राज्यों में 5 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर श्री कौशिक ने बताया कि हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी सावन के इस शुभ अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर, झारखंड, काली मंदिर कोलकाता और असम स्थित माँ कामाख्या देवी मंदिर की पवित्र दर्शन यात्रा कर क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों की समृद्धि हेतु पूजा अर्चना करने का अवसर प्राप्त होगा।