
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur news / पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक नवा रायपुर स्थित माननीय मुख्यमंत्री आवास में आयोजित “उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान समारोह” में शामिल हुए। इस अवसर पर सदस्य्ता अभियान अंतर्गत 10,000 से अधिक सदस्य जोड़ने हेतु पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा धरम लाल कौशिक को “सदस्यता रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। इस मौके उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन समर्पित कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का है, जिनके अथक परिश्रम से यह उपलब्धि संभव हो पाई।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के तहत छत्तीसगढ़ से 60 लाख सदस्यों का जुड़ना अप्रतिम उपलब्धि है। यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए ईमानदार प्रयासों का परिणाम है। सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। विकसित भारत के संकल्प को आपार समर्थन देने के लिए आप सभी आभार।