
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur news / बिलासपुर। एक्स पैरामिलिट्री CAPF वेलफेयर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन की बिलासपुर संभागीय बैठक दिनांक 03 अगस्त 2025 को पत्रकार भवन, ईदगाह चौक, बिलासपुर में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश संगठन के अध्यक्ष श्री रवि प्रताप तिवारी एवं प्रदेश पदाधिकारी, दुर्ग संभाग अध्यक्ष श्री मनोज कुमार एवं उनके संभागीय पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर संभाग के नए पदाधिकारियों का चयन एवं संगठनात्मक गतिविधियों की रूपरेखा तय करना था। इस अवसर पर सर्वसम्मति से बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष पद के लिए श्री नारायण प्रसाद कौशिक का चयन किया गया। वहीं, संभाग उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्री नरेन्द्र कुमार साहू को सौंपी गई। श्री अमित कुमार कुर्रे को संभाग सचिव एवं कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया, जबकि श्री विष्णु कोरी को संभाग सह सचिव के रूप में चयनित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने पूर्व अर्धसैनिक बल के जवानों की समस्याओं एवं कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि प्रताप तिवारी ने कहा कि संगठन पूर्व अर्धसैनिकों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है और उनकी समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाएगा। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को सक्रिय रूप से संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
बैठक में आगामी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन पर भी विमर्श हुआ तथा निर्णय लिया गया कि प्रदेश भर के पूर्व अर्धसैनिकों को जोड़कर एकजुटता के साथ उनकी आवाज बुलंद की जाएगी।
इस बैठक की व्यवस्थाएं बिलासपुर निवासी एवं सेवानिवृत्त सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल राकेश रोशन शाह द्वारा की गईं। बैठक में बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य एवं पूर्व अर्धसैनिक उपस्थित थे।