
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर क्राइम / सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में अवैध गांजा बिक्री की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 3 किलो 740 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹56,250 आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चिंगराजपारा स्थित काली मंदिर के पास राजेन्द्र साहू नामक युवक एक महिला के साथ मिलकर गांजा बेच रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर तत्काल रेड की कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के निर्देशन में सउनि प्रदीप यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई।

मौके से राजेन्द्र साहू (20 वर्ष, निवासी चिंगराजपारा) एवं संध्या सिंह ठाकुर (29 वर्ष, निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा) को पकड़ा गया। तलाशी में राजेन्द्र साहू के पास से 1.150 किलोग्राम गांजा और ₹1600 नकद, जबकि संध्या सिंह ठाकुर के पास से 2.590 किलोग्राम गांजा और ₹4650 नकद बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संध्या ठाकुर का पति सतीश सिंह ठाकुर उर्फ धन्नू उन्हें गांजा बिक्री के लिए उपलब्ध कराता था। पुलिस जब सतीश की तलाश में गई तो वह फरार मिला।
सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B) और 29 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया तथा न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।