
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / सरकंडा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 48, मोपका निवासी मनीष कुमार सिंह ने निजी भूमि पर बनाए गए अपने गौ-शेड को जबरन तोड़ने, जान से मारने की धमकी देने, झूठी एफआईआर दर्ज कराने और नगर निगम की लापरवाही से एक गाय की मौत होने की शिकायत जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार सिंह रुद्रविहार कॉलोनी में रहते हैं और अपने निजी प्लॉट पर दो गायें पालकर दूध-दही बेचने का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बैंक लोन लेकर गौ-पालन शुरू किया, जो उनके परिवार की जीविका का एकमात्र साधन है।

उनका आरोप है कि 15 जुलाई 2025 को शाम 6 बजे नगर निगम की टीम ने उनके प्लॉट में बने शेड से जबरन उनकी दो गायों को उठाकर मोपका गौठान भेज दिया। वहीं, स्थानीय अखबारों में झूठी खबर छपवाई गई कि उनके पास 6 गायें और 2 बछिया थीं। इसके आधार पर उनके खिलाफ झूठी एफआईआर भी दर्ज कर दी गई।
मनीष सिंह का कहना है कि उनके पड़ोसी डीआर दीपेश साहू और ओम दुबे ने मिलकर उनकी निजी जमीन पर बने शेड को जबरन तोड़ा और उन्हें गौ पालन नहीं करने की धमकी दी। कई बार मारपीट की कोशिश भी की गई। डर के कारण वे पहले शिकायत नहीं कर पाए।
उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को उन्हें मोपका चौकी से सूचना मिली कि उनकी एक गाय की मौत हो गई है। बताया गया कि गाय ने गौठान में 40 किलो प्लास्टिक खा लिया था। यह गाय उन्होंने बैंक लोन लेकर खरीदी थी, जिसकी मौत से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
पीड़ित ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई, झूठी एफआईआर की जांच, मुआवज़ा और सुरक्षा की मांग की है।