
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / जिले के बेलगहना तहसीलदार अभिषेक राठौर पर गंभीर भ्रष्टाचार, लापरवाही और अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों, अधिवक्ताओं, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों ने शासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि राठौर का 13 सितंबर 2024 को नारायणपुर स्थानांतरण आदेश जारी हुआ था, लेकिन उन्होंने न तो नई जगह कार्यभार ग्रहण किया और न ही वर्तमान पद से भारमुक्त हुए।

आरोप है कि तहसील कार्यालय को अवैध वसूली का अड्डा बना दिया गया है। शिकायतकर्ताओं ने भूमि रिकॉर्ड में बिना अनुमति बदलाव, जाति और नाम की गलत प्रविष्टियां, सीमांकन में लापरवाही, न्यायालयीन मामलों को महीनों तक लंबित रखना और किसानों को डिजिटल हस्ताक्षर न होने पर परेशान करने जैसे मामलों का उल्लेख किया है।
इसके अलावा, एक अनाधिकृत व्यक्ति लालजी टांडिया द्वारा तहसील कार्य में लगातार दखल देने, जमानत मामलों में अवैध धन लेन-देन करने, रेत से भरे वाहनों को बिना कार्रवाई छोड़ देने और दस्तावेजों में छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इन कार्यों से तहसील में पारदर्शिता और कानून व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। लोगों में गहरा आक्रोश है और प्रशासन पर निष्पक्ष जांच करने का दबाव बढ़ गया है।
शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि दस्तावेजों में छेड़छाड़, भ्रष्ट आचरण और लापरवाही के मामलों की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही तहसीलदार राठौर को तत्काल पद से बर्खास्त कर स्थानांतरण आदेश का पालन कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं पर रोक लग सके।