
bilaspur news अखिल भारतीय हिन्दु परिषद बिलासपुर द्वारा किया गया ध्वजा रोहडण
बिलासपुर /आज अखिल भारतीय हिन्दु परिषद के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक पांडे एवं बिलासपुर की टीम द्वारा आज सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका विद्यालय नूतन चौक सरकंडा बिलासपुर में सर्वप्रथम गांधी जी प्रतिमा की पूजा कर फिर ध्वजा रोहण किया गया ,कार्यक्रम का प्रभार रितेश धर शर्मा एवं दीपा यादव ,किरण सिंह द्वारा संभाला गया,प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक पांडे जी का स्वागत आरती एवं तिलक लगाकर फूल

मालाओं द्वारा किया गया ,विद्यालय की अधीक्षिका का स्वागत प्रदेश सचिव सूरज वाधवानी द्वारा फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी,प्रदेश मंत्री उत्कर्ष सिंह द्वारा श्री ममता मिश्रा अधीक्षिका का स्वागत शाल भेंट करके किया गया,लिए विद्यालय की अधीक्षिका श्री ममता मिश्रा के मुख्य अतिथि श्री आलोक पांडे,,प्रदेश सचिव सूरज वाधवानी,प्रदेश मंत्री उत्कर्ष गरेवाल,प्रदेश संयुक्त मंत्री अनिल मलघानी, बिलासपुर प्रभारी रितेश धर शर्मा

(चीकू)मीडिया प्रभारी हर्ष यादव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष तुषार वर्मा , लोकेश सिंह ,महिला संगठन में संगठन मंत्री रानी सिंह,उपाध्यक्ष किरण सिंह,महामंत्री प्रांजलि मिश्रा,संयुक्त संगठन मंत्री दीपा यादव जिला सचिव प्रियंका ठाकुर एवं सदस्य के रूप में

जूही वर्मा,वंदना शर्मा,संगीता सिंग,उषा साहू,नीरा पांडेय,लिली ठाकुर बच्चियों द्वारा बहुत सुंदर नृत्य किया गया , श्रद्धा वैष्णव,महेंद्र पाल,अतुल जायसवाल को पुरस्कार श्री आलोक पांडे एवं उत्कर्ष सिंह द्वारा दिया गया,,मिष्ठान में बूंदी सेव लड्डू एवं समोसा चॉकलेट का वितरण किया गया