
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर क्राइम / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित चेतना विरुद्ध नशा एवं प्रहार अभियान के तहत मोपका पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। थाना सरकंडा के पुलिस सहायता केंद्र मोपका की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अजय श्रीवास पिता देवप्रसाद श्रीवास, उम्र 34 वर्ष निवासी घुरू अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर मुख्य मार्ग मोपका में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल (रा.पु.से.) तथा थाना प्रभारी श्री निलेश पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 37 नग देशी शराब पव्वा, कुल 6.660 लीटर, अनुमानित कीमत 2960 रुपये जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1108/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक भावेश शेन्डे, प्रधान आरक्षक रविकांत सैनिक, आरक्षक दीपक खांडेकर एवं मुरली भार्गव की विशेष भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि शहर में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी और अभियान आगे भी जारी रहेगा।