BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर / आज बिलासपुर के कलेक्ट्रेट में अलग-अलग क्षेत्र से किसान पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन दिया जिसमें कहा गया है कि हम सभी किसानो ने सरकारी बीज निगम संस्था सेंदरी एवं विभिन्न बिज उत्पादक संस्थाओं (प्राइवेट) में बीज उत्पादन हेतु अपने धान का पंजीयन कराये थे। चूंकि वर्तमान में शासकीय आदेशानुसार सेवा सहकारी सोसायटरी द्वारा बीज पंजीकृत किसानों का धान खरीदी के लिए मना किया जा रहा है। एवं टोकन जारी नही किया जा रहा है।
जबकि हमारे द्वारा बीज निगम से पंजीयन निरस्त कराया जा चुका है। अतः माननीय महोदय से उपरोक्त संदर्भ मे निवेदन है कि उचित मार्गदर्शन कर सभी किसानों का धान खरीदी हेतु उचित कार्यवाही करें। हालांकि पूछने पर किया आदेश लिखित में जारी किया गया है क्या तो उनका जवाब था कि उन्हें बताया गया है कि यह आदेश मौखिक रूप से है, आवेदन के दौरान कलेक्टर ने यह मामला उनके संज्ञान में आया है और इस पर आगे चर्चा की जाएगी ।
मीडियाकर्मियों द्वारा संपर्क करने पर इस विषय पर कुछ भी कहने से उन्होने इनकार कर दिया हालाकि यह बात उन्होने स्वीकार की, कि पीड़ित किसानो और मंडी प्रबंधक से गहमा गहमी भी हो चुकी है।

ऑफ रिकॉर्ड अधिकारी ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के उच्च अधिकारियो द्वारा दौरान मौखिक आदेश दिया गया था। हालाकि की उन्होने यह भी बताया कि जल्द ही मीटिंग में कलेक्टर से मुख्य सचिव द्वारा इस विषय पर आवश्यक चर्चा की जाएगी। कुल मिलाके आधिकारी दबेजबा बात को स्वीकार कर रहे है, कि यह समस्या गंभीर है और इसका जल्द ही कोई हल निकालना चाहिए ।


