
मनरेगा की डबरी से खेतों में आई हरियाली, किसानों के चेहरों पर मुस्कान किसान आशीष को मिला संबल, बढ़ा जल स्तर और रोजगार के अवसर
बिलासपुर, 19 अगस्त मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में डबरी निर्माण कार्य से किसानों को सिंचाई के लिए वर्षा जल का स्थायी साधन मिल रहा है। इस पहल से खेती-किसानी में सुधार हुआ है और किसानों की आय में भी वृद्धि हो रही है। मनरेगा के तहत बनी डबरी किसानों के जीवन में संजीवनी साबित हो रही है। बरसात का पानी अब व्यर्थ बहने की बजाय खेतों में फसलों को सींच रहा है। इससे न सिर्फ किसानों की मेहनत रंग ला रही है, बल्कि खुशहाली की नई राह भी खुल रही है। जनपद पंचायत मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत एमरसाही के किसान आशीष को भी मनरेगा योजना के तहत डबरी निर्माण का लाभ मिला है।
ग्राम पंचायत एरमसाही के ग्राम सभा में ग्रामीण किसान आशीष के लिए मनरेगा योजना से डबरी निर्माण कार्य करने के लिए सर्व सम्मति से ग्राम सभा में प्रस्ताव प्रास किया गया। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के पश्चात उनके निजी भूमि में डबरी निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। डबरी निर्माण कार्य महज़ दो माह में पूरा किया गया, जिसमें 955 मानव दिवस सृजित हुए। इससे गाँव के कई लोगों को काम मिला। लगभग 1 लाख 72 हजार रुपये की लागत से पूर्ण हुए इस कार्य से न केवल जल संचयन की व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि रोजगार और कृषि विकास के नए अवसर भी बने हैं। डबरी से खेतों की सिंचाई आसान हो गई है और जल स्तर में भी सुधार हुआ है। किसान आशीष का कहना है कि इस कार्य से उनकी फसल को बेहतर उत्पादन मिल रहा है और पशुपालन की व्यवस्था भी सुदृढ़ हुई है।
डबरी निर्माण हितग्राही श्री आशीष ने बताया कि डबरी निर्माण कार्य से उन्हें कृषि संबंधी कार्याें में पानी की सुविधा प्राप्त हुई और उन्होंने हरी सब्जियां एवं धान की फसल में अच्छा मुनाफा कमाया। डबरी निर्माण होने से जल का संचयन का स्तर बढ़ा एवं जल संचय से कृषि कार्याें में समय पर सिंचाई की सुविधा मिली। जिससे फसल में वृद्धि देखने को मिला और आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ। एरमसाही के ग्रामीणों ने कहा कि डबरी निर्माण से खेतों में नमी बनी रहती है और सालभर खेती संभव हो पा रही है। जल संचयन की इस व्यवस्था से पूरे गाँव को लाभ मिल रहा है। यह डबरी निर्माण कार्य अब ग्रामवासियों के लिए एक सफलता की कहानी बन गया है, जिससे जल प्रबंधन, कृषि उत्पादन और रोजगार तीनों क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा हैं।
