
संवाददाता सुरज वाधवानी
Bilaspur news वत्स द्वादशी पर समाजिक संस्था ने किया साईं भाजी सेसा का वितरण

बिलासपुर /मिशन कोई भी न सोए भूखा के ध्येय से गठित संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा आज युवा समाज सेवी चंदर मंगतानी के नेतृत्व व चकरभाठा के यशस्वी हिरवानी परिवार के पूर्वजों की स्मृति में उनके सहयोग सानिध्य से स्थानीय नया बस स्टैंड पर विशिष्ट सिंधी व्यंजन *साईं भाजी सेसा* का वितरण जन समुदाय में किया गया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सतराम

जेठमलानी ने हिरवानी परिवार के निहाल चंद हिरवानी , मुकेश , बाबू और अनिल हिरवानी तथा ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , विकास घई , रेखा आहुजा, महेंद्र माखीजा , वृंदावन परिसर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनोज सरवानी नवीन पंजवानी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पौराणिक आख्यानों के अनुसार वत्स द्वादशी माता और पुत्र का पवित्र पर्व है इस पर्व पर माता अपने पुत्र को चंदन तिलक लगा अथवा प्रतीकात्मक रूप से नंदी महाराज को तिलक चंदन कर पुत्र की उज्जवल भविष्य की कामना करती है इस पर्व को और विशिष्ट बनाते हुए नई पीढ़ी द्वारा पिज्जा बर्गर मोमोज जैसे आयातित नुकसान देह व्यंजनों के प्रभाव में लगभग बिसार दिए गए पौष्टिक व स्वादिष्ठ सिंधी व्यंजन *साईं भाजी सेसा* का वितरण प्रसाद रूप में किया जिसका बस स्टैंड में आगंतुक यात्रियों ने आनंद पूर्वक स्वाद लिया और इस सिंधी जायके की भरपूर सराहना की।