
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर क्राइम / सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा मिनीमाता नगर में गणेश पंडाल सजाने के दौरान सोमवार देर रात बड़ा बवाल खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, डेकोरेशन का काम चल ही रहा था कि इसी बीच साधेलाल गेंदले अपने परिवार के साथ पंडाल पहुंचा और वहां मौजूद लोगों से विवाद करने लगा। आरोप है कि उसने गाली-गलौज करते हुए लाठी से हमला किया और पंडाल में मौजूद अन्य लोगों पर भी हाथ उठाने की कोशिश की, हालांकि कुछ लोग बाल-बाल बच गए।
इसी बीच साधेलाल के बेटे समीर और साहिल ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। समीर ने कथित रूप से बीयर की बोतल उठाकर पीड़ित महिला पर फेंक दी, जो सीधे उसके चेहरे पर लगी। घटना में महिला के नाक, मुंह और दांतों में गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। वहीं साहिल गेंदले ने जान से मारने की धमकी दी। परिजनों का कहना है कि विवाद के दौरान महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सिविल लाइन टीआई एस.आर. साहू ने बताया कि पीड़ित परिजनों की शिकायत पर साधेलाल गेंदले और उसके बेटों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
गणेश उत्सव के मौके पर हुए इस विवाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग कहते हैं कि त्योहार खुशियों का प्रतीक है, लेकिन इस तरह की घटनाएं माहौल बिगाड़ रही हैं। मोहल्ले वासियों का कहना है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, आने वाले दिनों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करनी होगी, वरना त्योहार का आनंद गड़बड़ हो सकता है।