
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / 23 अगस्त को बिना सुरक्षा उपायों ठेका कर्मी प्रताप बर्मन को ट्रेन में ऐसी रिपेयर के लिए ट्रेन के ऊपर चढ़ाने और इलाज में लापरवाही से हुई मौत का मामला गरमा गया है। परिजन और बहुजन समाज ने पिछले 48 घण्टे से डीआरएम कार्यालय के सामने जंगी प्रदर्शन कर डीआरएम मुर्दाबाद और हाय हाय के नारे लगा 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा, साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी।
1 करोड़ नकद मुआवजे, मृतक की पत्नी को नौकरी और बच्चे की शिक्षा की मांग
परिजनों और बहुजन समाज की मांग है कि मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा, मरियक की पत्नी को नौकरी और मृतक के बच्चे की परवरिश और शिक्षा की व्यवस्था दी जाय। परिजन और बहुजन समाज पार्टी परिवार द्वारा लगातार जंगी प्रदर्शन किया जा रहा, रेलवे और स्थानीय पुलिस उन्हें समझाने लगे है पर वे मानने तैयार नही है। पूरा बहुजन परिवार राशन पानी लेकर यही धरना प्रदर्शन कर रहा। पार्टी की महिलाएं और युवा यही उनके भोजन भण्डारे की व्यवस्था में लगा है।
बोले मांगे पूरी न कि गई तो करेंगे और भी उग्र आंदोलन
खबर है कि मृतक के शव का सिम्स में पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है,,, पर परिजनों बहुजन समाज और भीम आर्मी का कहना है कि यदि रेल प्रशासन उनके 3 सूत्रीय मांगों पर आशानुरूप आश्वासन देता है तभी वे सहमत होंगे और शव को अंतिम संस्कार के लिए लेंगे नही तो यही लाश को लेकर उग्र प्रदर्शन करेंगे ।