
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / एवरग्रीन साहित्य सरोज संस्था द्वारा 14 सितंबर 2025 को बिलासपुर विजिया गेस्ट हाउस में मिस एवं मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संपादक अखंड गहमरी एवं डॉ. शीला शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 35 से 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर पांडे एवं अनीता शुक्ला थे, जबकि जूरी में श्रीमती आहूजा, मंजूषा सिंह और आरजू सिद्दीकी शामिल रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं स्वागत भाषण के साथ हुई। तत्पश्चात प्रतिभागियों ने रैंप वॉक, एक्टिविटी, प्रश्नोत्तरी एवं समसामयिक विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मंच संचालन भिलाई के संजय कुमार मैथिल एवं रायपुर की मीना भारद्वाज ने किया। प्रतियोगिता में मिसेज छत्तीसगढ़ का खिताब श्रीमती रवीना दुबे को मिला, जबकि पूजा सिंह मिसेज रनर-अप और पार्वती ‘फोटो जेनिक फेस’ चुनी गईं। मिस छत्तीसगढ़ का खिताब भूमिका साहू ने जीता, जबकि संजना लांझे मिस रनर-अप और निशा तिवारी ‘फोटो जेनिक फेस’ बनीं। इसके साथ ही माही साहू को भी सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को शेष और ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।

आयोजन में सुनील दत्त मिश्रा, अखिलेश पटेल, ज्योत्सना मिश्रा, प्रणिता पटेल, शानवी शर्मा, संकल्प शर्मा और डॉ. सुषमा पंड्या की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर विश्व हिंदी दिवस भी मनाया गया, जिसमें 21 प्रतिभागियों को माधवराव सप्रे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रतिभागियों में डॉ. ज्योति सक्सेना, संजय कुमार मैथिल, मीना भारद्वाज, दिलाना प्रसाद तिवारी, डॉ. पिंकी गौड़, डॉ. अपर्णा मिश्रा, डॉ. संजना मिश्रा, डॉ. अनीता सिंह, हेमलता पटेल, धनंजय पटेल एवं दीपमाला वैष्णव शामिल रहे।
कार्यक्रम में समिति सदस्य, प्रतिभागी एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।