
नमो युवा रन :नशा मुक्त भारत का संकल्प लेकर हजारों युवाओं के बढ़े कदम
केंद्रीय मंत्री श्री तोखन ने मैराथन दौड़ को दिखाई हरी झंडी
नमो रन सी.एम.डी चौक से पुराना बस स्टैंड तेलीपारा रोड, मानसरोवर चौक ,लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय, गोंडपारा से होते हुए रिवर व्यू रोड पर समाप्त हुई जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को हजारों युवाओं ने सुना उन्होंने नशे से दूर रहने और युवा। से विकसित भारत का संकल्प साकार करने में भागीदारी की अपील की। समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू और नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में संदेश दिया कि युवा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें और नशे से दूर रहकर प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
