
( रिपोर्टर सुरज पुरेना )
बिलासपुर / ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत कोटा ब्लॉक के बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह (पीव्हीटीजी) के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों और जनजातीय समुदाय के लोगों की विभिन्न जांचें कीं। गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, बच्चों का टीकाकरण, पोषण स्तर की जांच, शुगर, हीमोग्लोबिन और रक्तचाप की जांच की गई। साथ ही सामान्य बीमारियों की पहचान कर परामर्श दिया गया। महिलाओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, स्तन और गर्भाशय कैंसर की रोकथाम, स्वच्छता तथा संतुलित आहार के महत्व से अवगत कराया गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीणों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। विशेषज्ञों ने बताया कि संतुलित पोषण, समय पर जांच और टीकाकरण से गंभीर बीमारियों की रोकथाम संभव है। मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएँ, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।
कोटा बीएमओ डॉ. निखिलेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना का उद्देश्य विशेष जनजातीय समुदायों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। इस पहल से ग्रामीणों में स्वास्थ्य चेतना और विश्वास दोनों में वृद्धि हुई।
If you want something quick, check this out. It works without registration.