
पीएमश्री विद्यालय में संगीत शिक्षक हेतु आवेदन पत्र की दावा आपत्ति
बिलासपुर, 23 सितंबर/जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले में संचालित 13 पीएमश्री विद्यालय में 31 मार्च 2026 तक के लिए अंशकालिक संगीत प्रशिक्षक की सेवायें लिये जाने हेतु विज्ञापन जारी किये गये थे। प्राप्त आवेदन के स्क्रूटनी उपरान्त पात्र व अपात्र आवेदकों की सूची जारी की जारी रही है। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला पंचायत भवन द्वितीय तल में अवलोकन किया जा सकता है। दिनाँक 24 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक कार्यालयीन दिवसो में आवेदक लिखित दावा आपत्ति उचित दस्तावेज के साथ जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (प्रा०) द्वितीय तल जिला पंचायत भवन बिलासपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं।निर्धारित तिथि उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची जिले की वेबसाइट में अवलोकन किया जा सकता है।