( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
सरगुजा न्यूज । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका के अफेयर का अनोखा मामला सामने आया है। सोमवार की रात सूरजपुर जिले के तेलाईकछार निवासी युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल, पुहपुटरा पहुंच गया। आधी रात को घर में घुसते ही परिजनों को भनक लग गई और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। परिजनों ने प्रेमी और प्रेमिका के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी और घर में बंद कर दिया।
मामले की जानकारी मंगलवार को ग्रामीणों और समाज के लोगों तक पहुंची। इस पर सामाजिक बैठक बुलाई गई, जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी। बैठक में यह फैसला लिया गया कि प्रेमिका को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया जाए। हैरानी की बात यह है कि युवक और युवती दोनों ही शादीशुदा हैं, लेकिन शादी से पहले से ही उनके बीच प्रेम संबंध रहे हैं। किसी कारणवश उनकी शादी एक-दूसरे से नहीं हो सकी थी, बावजूद इसके दोनों का संपर्क बना रहा।

जानकारी के अनुसार, शादी के बाद भी दोनों मोबाइल पर लगातार बातचीत करते रहे। प्रेमिका का पति किसी कारणवश बाहर गया हुआ था, तभी प्रेमी मौका पाकर उससे मिलने पहुंच गया था। इस दौरान घरवालों ने दोनों को पकड़ लिया।
इस घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को भी दी गई। लखनपुर टीआई शशि कांत सिन्हा ने बताया कि इस प्रकरण में न तो महिला पक्ष और न ही पुरुष पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज कराई है। इसी वजह से पुलिस ने अब तक किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है।
ग्रामीणों और समाज की बैठक के बाद प्रेमिका को प्रेमी के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल दोनों अपने-अपने परिवार और समाज के निर्णय से सहमत बताए जा रहे हैं।


