
मस्तुरी थाना क्षेत्र में नशे का अड्डा, पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल

बिलासपुर /नवरात्र पर्व के दौरान जहां दुर्गा पंडालों में महिलाएं भजन-कीर्तन में लगी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर मस्तुरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम कुटेला (ठाकुरदिया) में खुलेआम अवैध महुआ शराब की बिक्री हो रही है।ग्रामीणों का कहना है कि यहां शराब
गंगा जल की तरह बिक रहा है और पी जा रही है, जिसमें सबसे अधिक संख्या युवा वर्ग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि शाखाराम नामक व्यक्ति वर्षों से इस धंधे को चला रहा है। वीडियो में भी लोग खुलेआम शराब खरीदते नजर आते हैं।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है

स्थानीय लोगों के मुताबिक, अवैध शराब का यह कारोबार लंबे समय से चल रहा है और पुलिस की अनदेखी ने इसे और बढ़ावा दिया है। 50 से 200 रुपये तक बेची जा रही जहरीली शराब ने युवा वर्ग और स्कूली छात्रों को नशे की गिरफ्त में धकेल दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो यह समस्या और विकराल रूप ले लेगी। उन्होंने मांग की है कि नशे के सौदागरों पर सख्त कदम उठाए जाएं ताकि समाज और आने वाली पीढ़ी को इस लत से बचाया जा सके।