
संवाददाता सुरज वाधवानी
परम श्रद्धेय साई कृष्णदास जी का 25 वा अवतरण दिवस
अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया

बिलासपुर 29 सितंबर सोमवार को बाबा आनंदराम दरबार चकरभाठा में मनाया गया। शाम 8 बजे मां अम्बे गौरी एवं श्री राधा कृष्ण जी के पवन विग्रह पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया ” अवतरण दिवस की खुशी पर रायपुर से आए कलाकार “मास्टर सक्षम कटारिया “यश कटारिया एवं श्री धीरज कटारिया

बंधुओं ने श्री राधे कृष्ण जी के मधुर भजनों एवं माता अम्बे गौरी के भेंट सुनकर संगत को आनंदित किया ।रात्रि 11 बजे परम श्रद्धेय से कृष्ण दास जी केक काटकर सर्व संगत को अमोलक वचन सुनाए इस कार्यक्रम में चकरभाठा के के अलावा बिलासपुर ,रायपुर ,

तिल्दा, दुर्ग,भिलाई,कोरबा, कोरापुट, बोलांगीर, से आई साध संगत जी ने सत्संग का आनंद लिया।कार्यक्रम की समाप्ति पर सर्व साध संगत जी के लिए भंडारे का आयोजन किया गया पूरे कार्यक्रम में सेवा समिति के जयरामदास खत्री ,प्रकाश चावला ,धीरज रोहड़ा, विजय हिंदुजा लालचंद पुरुस्वानी,संतोष फ़ोटानी,राकेश आहूजा, भरत पुरुस्वानी, बब्बू चावला, अमर वाधवानी,मुकेश माखीजा ,सुनील चेतानी सेवादार शामिल थे।