
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान : शिवतराई में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बिलासपुर, 30 सितम्बर 2025/ ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत कोटा विकासखण्ड के आदिवासी बहुल ग्राम शिवतराई आदि कर्मयोगी ग्राम में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गई।
शिविर में कुल 312 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में बी.पी. जांच के 152, शुगर जांच के 142, कैंसर स्क्रीनिंग के 86, ए.एन.सी. जांच के 86, एनीमिया जांच के 100 और टी.बी. स्क्रीनिंग के 162 मामले शामिल रहे। इसके साथ ही 52 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिससे उन्हें भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।इस शिविर में चार विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दीं। उन्होंने ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें रोगों की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए आवश्यक परामर्श दिया। कैंसर एवं टी.बी. जैसी गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान के लिए स्क्रीनिंग भी की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अवसर पर महिलाओं में एनीमिया नियंत्रण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल तथा संतुलित आहार से जुड़े विषयों पर जानकारी भी दी गई।
महिला हितग्राही सुमित्रा बाई ने बताया कि पहले उन्हें बी.पी. और शुगर की नियमित जांच कराने के लिए शहर जाना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच और परामर्श मिलना बहुत राहत की बात है। वहीं, शांति बाई ने कहा कि एनीमिया की जांच से उन्हें अपनी सेहत के बारे में सही जानकारी मिली, अब वे डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार पौष्टिक आहार लेंगी। आदिवासी युवक रामलाल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनने से अब परिवार को बड़ी बीमारियों के इलाज में आर्थिक परेशानी नहीं होगी।
शिविर का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शुभा गढ़ेवाल ने पहुंचकर जायजा लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर लाभ उठाया।