
आईटीआई कोनी में मनाया गया रजत जयंती उत्सव
विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
बिलासपुर, 30 सितम्बर 2025/आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में 8 से 23 सितम्बर तक रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य क्विज प्रतियोगिता, जॉब फेयर, सेमिनार, एलुमिनी मीट, पुस्तक मेला एवं वार्षिक उत्सव जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए. के. सोनी, संयुक्त संचालक (औ.प्र. संस्थाएँ), क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री नवीन कुमार साहू ने की।
रजत जयंती उत्सव का संचालन प्रशिक्षण अधीक्षक श्री डी. के. तिवारी एवं श्री मधुसुदन पराये ने किया। वहीं प्रतिदिवसीय कार्यक्रम का संपादन श्रीमती प्रतिमा दुबे, श्रीमती खुशबु ठाकुर, श्रीमती कुन्ति पटेल एवं श्री विक्रम सिंह परिहार, प्रशिक्षण अधिकारीगण द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के समस्त प्रशिक्षणार्थी उत्साहपूर्वक सहभागी बने और अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।

