
बिलासपुर कलाकृति स्पार्कल बाजार 6 और 7 अक्टूबर को होटल विनायक पैलेस में शुभ आरंभ
बिलासपुर :- वैसे तो खरीदारी करने के लिए शहर में छोटे से दुकान से लेकर बड़े मॉल तक हैं और लोग अपने-अपने हिसाब से हर दुकानों में खरीदारी करते हैं कोई खरीदारी करने, शहर प्रदेश के बाहर भी जाता है पर जैसा अभी जो समय है उसको देखते हुए कम बजट में अच्छा दिखाओ और ज्यादा समान मिले हर कोई चाहता है महंगाई को देखते हुए आजकल मध्यम वर्ग के लोग खासकर यही सोचते हैं इन्हीं सब चीजों को समझते हुए शहर की समाज सेविका रेखा आहुजा व कंचन श्रीवास्तव ने अपने मित्र जनों के साथ एक समूह मनाया और ऐसे लोगों को जोड़ा जो घर में कार्य करते हैं अपना सामान बनाकर विक्रय करते हैं या बड़े-बड़े शहरों से लाकर विक्रय करते हैं उनको एक मंच प्रदान करने के लिए उन्होंने कलाकृति के नाम से विगत कुछ सालों से शहर में अलग-अलग स्थान में एक छोटा बाजार लगना शुरू किया शुरुआत कुछ स्टालों से हुई थी जो आज बढ़कर 15 से 20 इंस्टॉल हो गए हैं और इसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से महिलाएं आती हैं जो आत्मनिर्भर भारत बने मोदी जी का सपना है इसको साकार करने के लिए और लोकल फौर वोकल को बढ़ावा देना स्वदेशी को

बढ़ावा देना इनका मेंन उद्देश्य है जैसा कि मोदी जी का भी सपना है और उनका भी यही कहना है कि स्वदेशी सामान कि खरीदारी करें आने वाले दिवाली के समय देखते हुए इन्होंने इस बार 6 और 7 अक्टूबर को होटल विनायक पैलेस तेलीपारा नियर अजीत होटल के पास दो दिवसीय कलाकृति स्पीकर बाजार का आयोजन किया है जिसमें प्रत्येक ग्राहक को हर दुकानदार अपने हिसाब से छूट भी देंगे और साथ में प्रतिदिन लकी ड्रा भी निकाला जाएगा ₹2000 की खरीदारी पर एक लकी ड्रा कूपन दिया जाएगा
जो की रात्रि को 8:00 बजे उसी दिन निकाला जाएगा और दो दिन में 12 से 14 लकी ड्रा कूपन निकाले जाएंगे मतलब प्रत्येक दिन में 6 से 7 लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से गिफ्ट मिलेगा अच्छा सुंदर और बड़ा गिफ्ट मिलेगा, आम के आम और गुठलियों के दाम और इस बार कुछ नई वैरायटी नये आइटम के समान और नए प्रोडक्ट भी आपको देखने को मिलेंगे ,
भारत को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी को अपनाने के लिए एक बार कलाकृति स्पार्कल बाजार में जरूर आए
आपके बजट में बहुत कुछ मिलेगा तो भूलिएगा नहीं तारीख 6 और 7 अक्टूबर ,
दिन सोमवार और मंगलवार
स्थान होटल सिद्धिविनायक तेलीपारा बिलासपुर
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें,
94252 , 22995 रेखा आहुजा
कंचन श्रीवास्तव,8827721909