
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
सरगुजा न्यूज / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांधी नगर थाना क्षेत्र के चोपड़ापारा स्थित रिंग रोड पेट्रोल पंप पर कार्यरत 22 वर्षीय युवती विद्यावती की उसके आशिक ने दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, मृतका विद्यावती का बलरामपुर निवासी जोगेंद्र पैंकरा से प्रेम संबंध था। कुछ समय पहले युवती ने रिश्ता खत्म कर दिया था। इसके बाद से आरोपी बार-बार उसे मनाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंच रहा था। गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे आरोपी एक बार फिर पंप पर आया और बातचीत के बहाने विद्यावती के पास गया। लेकिन जब युवती ने दोबारा संबंध बनाने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर उस पर अचानक हमला कर दिया।

पहले ही वार से घायल हुई युवती चिल्लाते हुए पंप परिसर में भागी, लेकिन आरोपी ने लगातार कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे एक कर्मचारी को भी चोट आई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवती को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस बीच, गुस्साए लोगों ने हमलावर जोगेंद्र पैंकरा को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना से इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है। स्थानीय लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और न्याय दिलाने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी।
यह दिल दहला देने वाली घटना फिर से इस बात को उजागर करती है कि प्रेम में असफलता के बाद बढ़ते जुनूनी अपराध समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुके हैं।