
क्राइम ब्रांच व साइबर पुलिस ने दो अवैध यार्डों में छापेमारीः 44 लाख के अवैध पेट्रोल और डीजल जब्त 11 पर अपराध दर्ज,

राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना प्रभारी संलिप्तता उजागर क्राइम ब्रांच व साइबर पुलिस ने दो अवैध यार्डों में छापेमारीः 44 लाख के अवैध पेट्रोल और डीजल जब्त 11 पर अपराध दर्ज,इतनी बड़ी कार्यवाही विधानसभा थाना क्षेत्र में सायबर और क्राइम बांच की विधानसभा थाना प्रभारी की संलिप्तता उजागर हुई,खाद्य विभाग लापता आजतक,शासन प्रशासन कब करेगा ज़िम्मेदारों पर कार्यवाही ये बड़ा सवाल है,
रायपुर राजधानी के विधानसभा थाना इलाके में अवैध पेट्रोल-डीजल की न्यूज़ कवर कर चलाने वाले को चोर ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी जिसकी जानकारी विधानसभा थाना प्रभारी को देने पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गईं, विधानसभा थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत चोरों के वकील बनते हुए,पत्रकार को खाद्य विभाग में शिकायत करने की सलाह दी,जिसका ऑडियो वायरल भी हुआ जिसके बाद पत्रकार ने वरिष्ठ अधिकारियों की इसकी जानकारी दी,पत्रकार की बातों को

गंभीरता से लेते हुए रायपुर आईजी,अमरेश मिश्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के निर्देश पर, क्राइम बांच और साइबर सेल की बड़ी कार्यवाही करते हुए पेट्रोल डीजल का कारोबार करने वाले रिंग रोड नंबर-3 पर पिरदा चौक और टेकारी चौक स्थित दो अलग-अलग यार्ड पर रेंज साइबर पुलिस ने छापा मारा। टीम ने दोनों ही जगहों से करीब 44 लाख का पेट्रोल-डीजल जब्त किया है कार्रवाई में 9 आरोपियों को पकड़ा गया,बड़ा सवाल ये है कि विधानसभा थाना क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार होता था,जिसकी पुष्टि होने के बाद विधानसभा थाना प्रभारी की संलिप्तता साफ साफ नजर आ रही है,शासन प्रशासन द्वारा विधानसभा थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत के ऊपर क्या कार्यवाही की गई साथ ही साथ खाद्य विभाग इस पूरे कार्यवाही में अब तक सामने नहीं आया है ऐसा प्रतित होता है कि छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग है ही नहीं ये बड़ा सवाल है,