
एक पेड़ वीर शहीदों के नाम हनुमान चालीसा समिति बिल्हा द्वारा
बिल्हा – हनुमान चालीसा समिति कुटिया मंदिर बिल्हा द्वारा समिति का कार्यकाल 3 वर्ष पूरा होने की खुशी में नगर पंचायत कार्यालय व अटल परिसर बिल्हा में स्वच्छता अभियान के साथ भारत के वीर शहीदों के नाम वंदे मातरम,जय जवान जय किसान ,भारत माता

की जय के नारों के साथ वृक्षारोपण किया गयाl जिसमें नीम,आम व विभिन्न प्रकार के फूलों के पेड़ लगाए गएl उपरोक्त कार्यक्रम में डॉक्टर आर सी अग्रवाल,संतोष यादव,दिलीप गुप्ता, राजेश शर्मा,सुखी देवांगन,संजय अग्रवाल,हृदय यादव,हरीश महाराज, बजरंग अग्रवाल,राजेश नागलिया, यशवंत कुशवाहा,शिवम नौबतका,प्राणनाथ वर्मा,बसंत शर्मा, आशीष रात्रे,जगदीश डहरिया,कृष्ण कुमार चतुर्वेदी,रमेश यादव,इत्यादि सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाईl