
संवाददाता सुरज वाधवानी
अखिल भारतीय हिंदू परिषद के प्रदेश महामंत्री बिलासपुर एवं बस्तर प्रभारी बनने पर उत्कर्ष सिंह गरेवाल की नियुक्ति से पूरे संगठन में हर्ष और उत्साह का माहौल
बिलासपुर /अखिल भारतीय हिंदू परिषद के प्रदेश महामंत्री, बिलासपुर प्रभारी एवं बस्तर प्रभारी के रूप में उत्कर्ष सिंह गरेवाल की नियुक्ति से पूरे संगठन में हर्ष और उत्साह का माहौल है। श्री उत्कर्ष सिंह गरेवाल जी लंबे समय से संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते आ रहे हैं और समाजसेवा, गौ-सेवा तथा हिंदू एकता के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते हैं।

उनके इस समर्पण और नेतृत्व को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक पांडे जी, संगठन महामंत्री श्री गणेश तिवारी जी एवं प्रदेश सचिव श्री सूरज वाधवानी जी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। इन वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया है कि श्री उत्कर्ष सिंह गरेवाल जी के नेतृत्व में संगठन को नई दिशा, ऊर्जा और मजबूती प्राप्त होगी।
बिलासपुर में श्री उत्कर्ष सिंह गरेवाल जी द्वारा कई महत्वपूर्ण सामाजिक एवं धार्मिक कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। विशेष रूप से गौसेवा के क्षेत्र में उनकी निष्ठा और सक्रियता समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वे विभिन्न जनहित के मुद्दों पर सदैव अग्रसर रहते हैं और समाज के हर वर्ग से जुड़कर सेवा भाव से कार्य करते हैं। उनके नेतृत्व से संगठन लगातार प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।