
बिलासपुर न्यूज / कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रत्येक आवेदक से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनदर्शन में बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत सारधा के सरपंच ने जर्जर हो चुके उप-स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर नया भवन बनाए जाने की मांग रखी। कलेक्टर ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी दौरान ग्राम बैमा निवासी 90 प्रतिशत दिव्यांग श्री लक्ष्मीनारायण ने शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करने को कहा। वहीं तखतपुर ब्लॉक के बुटेना निवासी लखराम साहू ने बताया कि ग्राम परिवर्तन के बाद से उनकी विकलांगता पेंशन बंद हो गई है। कलेक्टर ने जनपद सीईओ तखतपुर को आवेदन सौंपकर शीघ्र समाधान का निर्देश दिया।

बोदरी तहसील के ग्राम पोड़ी के 74 वर्षीय रामसहाय दिवाकर ने वृद्धा पेंशन शुरू कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत बिल्हा के सीईओ को कार्रवाई हेतु आवेदन भेजा। जनपद तखतपुर के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने गोकने नाला स्टॉप डेम में गेट लगवाने की मांग की ताकि जलभराव से आसपास के 20-25 गांवों में जलस्तर बढ़ सके और निस्तारी की समस्या दूर हो।
जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल और निगम आयुक्त अमित कुमार भी उपस्थित रहे। इस दौरान लगभग 62 लोगों ने व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए, जिन पर कलेक्टर ने शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।