
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
रायपुर न्यूज । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नर्स की दर्दनाक हत्या ने शहर को दहला दिया है। टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर पटेल पारा में रहने वाली नर्सिंग स्टाफ प्रियंका दास की उसके दोस्त दुर्गेश ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह लव ट्रायंगल और आपसी विवाद बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मृतका प्रियंका दास मूल रूप से मनेंद्रगढ़ की रहने वाली थी और रायपुर के एमएमआई नारायणा अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी। वह अपनी सहेली के साथ लालपुर पटेल पारा में किराए के मकान में रह रही थी। बुधवार की रात उसकी रूममेट ड्यूटी पर थी, जबकि प्रियंका घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसका दोस्त दुर्गेश मिलने आया। दोनों के बीच पुराना विवाद फिर भड़क गया और गुस्से में आरोपी ने चाकू से कई वार कर प्रियंका की हत्या कर दी।

अगले दिन सहेली के लौटने पर घटना का खुलासा हुआ। प्रियंका खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी थी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। टिकरापारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल से चाकू बरामद किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी वारदात के बाद चुपचाप फरार हो गया था, लेकिन तकनीकी जांच से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एएसपी डॉ. पोर्ते ने बताया कि प्रियंका और दुर्गेश के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। आरोपी ने कई बार युवती को धमकाया भी था। प्रियंका की सहेलियों ने उसे गांव लौटने की सलाह दी थी, लेकिन उसने नौकरी के कारण रायपुर में ही रहना जारी रखा।

घटना के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने लिखा—“रायपुर में नर्स की हत्या, भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम।”

स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रियंका शांत और मिलनसार स्वभाव की थी। हाल ही में वह तनाव में दिख रही थी, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि यह तनाव हत्या में बदल जाएगा। फिलहाल पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल, सीसीटीवी और फॉरेंसिक जांच के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही हत्या की असली वजह सामने आने की उम्मीद है।