
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज / पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोनी पुलिस ने 698 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

✅ मुख्य बिंदु :
• 698 नग नशीली कैप्सूल (कीमत ₹4,537/-)
• प्रयुक्त स्विफ्ट कार, मोबाइल फोन एवं ₹300 नगद जप्त
• कुल जुमला कीमत ₹3,14,837/-
🚔 गिरफ्तार आरोपी :
1️⃣ आरिफ़ मोहम्मद पिता स्व. वाजिद मोहम्मद (24 वर्ष), निवासी महामाया पारा, घुटकू थाना कोनी, जिला बिलासपुर
2️⃣ निशांत गोस्वामी पिता विजय कुमार, दवाई दुकान संचालक
📜 घटना का विवरण :
दिनांक 12.10.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्विफ्ट कार में एक व्यक्ति अवैध नशीली कैप्सूल लेकर बिलासपुर से घुटकू की ओर जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना कोनी पुलिस ने मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।
तलाशी लेने पर वाहन से 698 नग नशीली कैप्सूल, एक मोबाइल फोन, ₹300 नगद एवं कार बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने उक्त दवाएं निशांत गोस्वामी से लाना बताया, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार किया गया।
⚖️ आगे की कार्यवाही :
दोनों आरोपियों के विरुद्ध संज्ञेय अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही मादक पदार्थ तस्करी के पूरे नेटवर्क की गहन जांच जारी है ताकि अन्य संबंधित तस्करों पर भी सख्त कार्रवाई की जा सके।
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार “मिशन मोड” में नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी हैं।
**mind vault**
mind vault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking