
संवाददाता उमा खरे
खम्हरिया शराब दुकान खुलने की खबर से ग्रामीणों मे आक्रोश महिलाये आई सामने

सीपत /खम्हरिया बस स्टैंड पर शराब खुने से ग्रामीणों का कहना है की खम्हरिया सार्वजनिक और रिहायशी इलाका है जहाँ पास ही हायर सेकंड्री स्कुल, बैंक, हॉस्पिटल, और भीं बहुत सारी

शासकीय संस्थाएं संचालित है यहां सुबहे से शाम तक भीड़ भाड़ रहता है छात्र छात्राये और महिलाओ का आना जाना लगा रहता है ऐसे मे यदि इस स्थल पर शराब दुकान खोली जाती है तो कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है ग्राम पंचाट खम्हरिया की सरपंच ने ग्राम वासियों की ओर से कलेक्टर को आवेदन पत्र भेजकर प्रस्तावित शराब दुकान स्थल को तत्काल रद करने मांग की है