
सरकण्डा क्षेत्र में अवैध कबाड़ पर पुलिस की सक्त कार्यवाही
बिलासपुर/पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया था
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कंवल ठाकुर कबाड़ी भण्डारी प्लाट का चोरी का कबाड़, बिजली तार खरीद कर कही दुसरे जगह बिक्री करने की तैयारी कर रहा है थाना प्रभारी सरकंडा निलेश पाण्डेय द्वारा तत्काल

मौके पहुंचकर छापा मारकर कार्यवाही कि मौके पर पीकप में लोड सिल्वर की चादर एवं बिजली का तार लगभग किमत 195000 रूपये को पुलिस ने बरामद किया जिस संबंध में पीकप ड्राइवर अनिल यादव से पुलिस ने पूछताछ में ड्राइवर द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिया गया
पुलिस ने विधिवत् कार्यवाही करते हुये अवैध कबाड़ को जप्त कर चोरी की मशरूका होने की पूर्ण संभावना पर से धारा 35(1)BNSS/303 BNS के तहत् इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।