
गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी

नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी ग्राम मचखंडा एनटीपीसी सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छ ग़ का निवासी है। इनका कद 5 फीट 2 इंच, रंग सांवला, काला प्रिंट वाला हाफ शर्ट, भूरा रंग का हाफ चड्डा पहनकर निकला है। निवासी अभिषेक विहार मंगला बिलासपुर से दिनाँक

13/10/2025 से गुमशुदा है। इनकी मानसिक स्थिति ठीक नही है। नजदीक के थाने में भी सूचित किया जा चुका है। कृपया जिस किसी भी सज्जन को मिले या दिखे कृपया निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने का कष्ट करे:- मो. 7000261722, 7828562574, 7240971495