[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज – न्यायधानी में खेल भावना को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बॉक्सिंग रिंग परिसर में अधिकारियों की शराब पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। यह वही स्थान है, जहां रोजाना खिलाड़ी अभ्यास करते हैं और जिसे वे खेल का मंदिर मानते हैं। वायरल तस्वीरों में बॉक्सिंग रिंग के भीतर टेबल पर शराब की बोतलें, चखना और खाने की व्यवस्था दिखाई दे रही है।



जानकारी के अनुसार, खेल विभाग से जुड़े कुछ अधिकारियों ने रिंग के भीतर ही पार्टी का आयोजन किया था। आरोप है कि उन्होंने खुलेआम शराब पी और मुर्गा भोज का आनंद लिया। जब खिलाड़ियों को इस बात की जानकारी मिली, तो वे आक्रोशित हो उठे और पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दीं। खिलाड़ियों का कहना है कि इस पवित्र स्थल को शराब पार्टी का अड्डा बनाकर अधिकारियों ने खेल की आत्मा को आहत किया है।

वहीं, इस घटना ने खेल परिसर की मर्यादा और अनुशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। फिलहाल रेलवे प्रशासन की ओर से वायरल तस्वीरों की न तो पुष्टि की गई है और न ही किसी तरह की कार्रवाई की गई है। खिलाड़ियों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में खेल स्थलों की गरिमा दोबारा अपमानित न हो।



**breathe**
breathe is a plant-powered tincture crafted to promote lung performance and enhance your breathing quality.